Hamirpur: आरसेटी ने 33 महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

Edited By Jyoti M, Updated: 30 Dec, 2025 11:32 AM

hamirpur rseti provided training to 33 women

मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 33 महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हमीरपुर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 33 महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद महिलाएं घर में ही अपना उद्यम शुरू कर सकती हैं।

इसके लिए उन्हें अगर बैंक से ऋण की आवश्यकता होगी तो उसमें भी आरसेटी उनकी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर में अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्यम भी चलाकर अपने परिवार की आर्थिकी सुदृढ़ कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शिविर के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा और मुकेश कुमार, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!