Edited By Kuldeep, Updated: 29 Sep, 2025 04:32 PM

टौणी देवी कस्बे से सटे गांव दरकोटी में रंगड़ाें के काटने से एक युवक घायल हो गया। युवक की पहचान प्रवेश चौहान पुत्र कर्म चंद के रूप में हुई है।
हमीरपुर (अजय): टौणी देवी कस्बे से सटे गांव दरकोटी में रंगड़ाें के काटने से एक युवक घायल हो गया। युवक की पहचान प्रवेश चौहान पुत्र कर्म चंद के रूप में हुई है। घटना के उपरांत परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल टौणी देवी ले गए, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हमीरपुर मैडीकल कालेज रैफर कर दिया, जहां युवक की हालत में सुधार बताया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह प्रवेश कुमार घास काटने खेतों की ओर जा रहा था कि इस दौरान रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया।