Hamirpur: रविवार को निर्धारित रूटों पर बसों के न चलने से यात्री परेशान

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Jan, 2026 11:08 AM

hamirpur passengers are facing difficulties due to the non operation of buses

रविवार की छुट्टी के दिन सुजानपुर-हमीरपुर, नादौन व संधोल मुख्य सड़क मार्गों तथा सुजानपुर-हमीरपुर वाया पटलांदर चौरी तथा री-भलाणा संपर्क सड़क मार्ग के अलावा जंगलबैरी, कक्कड़, जन्दरू व महेशकवाल आदि संपर्क सड़क मार्गों में रूटीन में निजी बसों के आवागमन न...

सुजानपुर, (अश्वनी): रविवार की छुट्टी के दिन सुजानपुर-हमीरपुर, नादौन व संधोल मुख्य सड़क मार्गों तथा सुजानपुर-हमीरपुर वाया पटलांदर चौरी तथा री-भलाणा संपर्क सड़क मार्ग के अलावा जंगलबैरी, कक्कड़, जन्दरू व महेशकवाल आदि संपर्क सड़क मार्गों में रूटीन में निजी बसों के आवागमन न होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि रविवार की छुट्टी के अलावा अन्य सप्ताह के सभी कार्यदिवसों में संबंधित रूटों पर निजी बसों का रूटीन में आवागमन होता है, लेकिन रविवार के दिन निर्धारित गंतव्य रूटों पर पौना घंटा या फिर एक घंटे के अंतराल में मुख्य सड़क मार्ग से बसों का आवागमन होता है, जबकि संपर्क सड़क मार्गों से आवागमन करने वाली ज्यादातर निजी बसें रविवार के दिन अपने गंतव्य रूट पर नहीं चल पाती हैं।

इसके चलते लोगों को बस सुविधा न मिलने के कारण ज्यादातर समय बस के इंतजार में समाप्त हो जाता है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि यदि कोई निजी बस ऑप्रेटर मनमर्जी से रविवार के दिन निर्धारित समय पर अपनी बस को गंतव्य रूट पर नहीं भेज रहा है तो फिर उस बस रूट का परमिट रद्द करने के बाद अन्य बस ऑप्रेटर को गंतव्य रूट का परमिट जारी किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!