Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2025 07:12 PM

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए, एमएससी योग, बीआर्क, एमसीए, एमबीए, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीटैक (लेटरल एंट्री)....
हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए, एमएससी योग, बीआर्क, एमसीए, एमबीए, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीटैक (लेटरल एंट्री), एम फार्मेसी, एमटैक की काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी किया है। काऊंसलिंग के दूसरे शैड्यूल के अनुसार एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए, एमएससी योग व पर्यावरण विज्ञान की पहले चरण की काऊंसलिंग 28 अगस्त को सभी श्रेणियों की एक दिन ही तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी। उपरोक्त विषयों में पहले चरण की काऊंसलिंग में खाली सीटें 31 जुलाई को स्पॉट राऊंड काऊंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। वहीं बीआर्क की पहले चरण की काऊंसलिंग 5 अगस्त को राजीव गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज नगरोटा बगवां में होगी, जबकि दूसरे चरण की काऊंसलिंग भी वहीं 8 अगस्त को प्रस्तावित है।
एमटैक, एमबीए व एमसीए सहित अन्य विषयों का काऊंसलिंग शैड्यूल भी जारी
इसी तरह एमटैक पहले चरण की काऊंसलिंग 29 जुलाई को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी, जबकि दूसरे चरण की काऊंसलिंग 6 अगस्त को होगी। एमसीए की पहले चरण की काऊंसलिंग 8 अगस्त को, दूसरे चरण की 19 अगस्त को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी। एमबीए के पहले चरण की काऊंसलिंग 11 अगस्त को और दूसरे चरण की 19 अगस्त को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी। एम फार्मेसी पहले चरण की काऊंसलिंग 2 अगस्त को एक ही दिन तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी, जबकि बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), पहले चरण की काऊंसलिंग 20 अगस्त को और बीटैक (लेटरल एंट्री), पहले चरण की काऊंसलिंग 21 अगस्त को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित है।
क्या कहते हैं विश्वविद्यालय के कुलपति
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित काऊंसलिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के पहले और दूसरे चरण की काऊंसलिंग की तिथियां जारी कर दी हैं व पात्र अभ्यर्थी काऊंसलिंग शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी विषयों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी पात्रता से संबंधित डिटेल वैबसाइट पर देख सकते हैं।