Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2025 07:03 PM

हिमाचल पुलिस नशे के खात्मे के लिए पूर्णतयः दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस भी नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है।
नाहन (आशु): हिमाचल पुलिस नशे के खात्मे के लिए पूर्णतयः दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस भी नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। इस अभियान के तहत जो आरोपी पकड़े जाने के बावजूद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ जिला पुलिस पीआईटी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है।
इसी के तहत एक आराेपी सन्नी पुत्र कृष्ण कुमार निवासी वाल्मीकि नगर, नाहन के aखिलाफ भी जिला पुलिस ने नियमानुसार रिपोर्ट तैयार कर उचित माध्यम से सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सन्नी के प्रधिकृत अधिकारी से डिटेंशन के आदेश प्राप्त किए हैं।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सन्नी को डिटेन कर बुधवार को 3 महीने के लिए सैंट्रल जेल नाहन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला पुलिस बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए कुल 5 आरोपियों को डिटेन कर 3 महीने के लिए नाहन जेल भेज चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक