Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2024 04:16 PM
बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त चल रहे 40 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
करसोग (धर्मवीर गौतम): बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त चल रहे 40 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 5 अक्तूबर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते हैं। आवदेन पत्रों की छंटनी के उपरांत पात्र उम्मीदवारों के लिए 14 से 16 अक्तूबर तक उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय करसोग में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कुंड, लरूना, कशौहल, भनेरा, कांढी, ममेल, ग्वालपुर, ठहली, नस्वार, भवनाडा, बरोड, मेहरन, शकरिंडी और बखलुन्ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 14 अक्तूबर को होंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र जाच्छ, महासुधार, काहणों, कांडा, कांढी, मझास, शोपा, शिल्लीशेरी, सराहन, मशोग, नराश, मनोला, सांवीधार में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 अक्तूबर और आंगनबाड़ी केंद्र बेलूढांक, चेखवा, ग्वलपुर, रंडोल, भ्याणा, बगैला, बगैण, शैंधल, वही सरही, रशोग, प्रालाकशौट, टिक्करी, जमोधार में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 16 अक्तूबर लिए जाएंगे।
प्रार्थी द्वारा जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया जाना है, उसका नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होने के साथ ही वह हिमाचल की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित 5 अक्तूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकती है। अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here