Edited By prashant sharma, Updated: 04 Jun, 2021 03:40 PM

कोरोना महामारी के संकट में विधायक राजेंद्र राणा अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य विस क्षेत्रों में भी राहत कार्यों में योगदान देने के पीछे नहीं रहे हैं। शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में 50...
हमीरपुर : कोरोना महामारी के संकट में विधायक राजेंद्र राणा अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य विस क्षेत्रों में भी राहत कार्यों में योगदान देने के पीछे नहीं रहे हैं। शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में 50 आॅक्सीजन रैगुलेटर मुहैया करवाए। इस दौरान काॅलेज प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक भी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के साथ लगते घनाल व नादौन विस क्षेत्र के धनेटा निवासी व्यक्ति को उनकी जरूरत को देखते हुए 1-1 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुहैया करवाया। घनाल व धनेटा के दोनों मरीज हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय आपदा का है तथा इस समय हमारा कर्तव्य है कि बिना भेदभाव जहां व जिस क्षेत्र में भी जरूरत हो, वहां पर तुरंत सहायता पहुंचाए।
संकट की इस घड़ी और महामारी की आपदा में किसी को भी अवसर तलाश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह समय राजनीति का नहीं अपितु निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने का है। कांग्रेस पार्टी कभी भी पीड़ितों और जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु पीछे नहीं हटी व आगे भी हमारे कार्यकर्ता सदैव हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान में जनता के अधिकारों का विशेष उल्लेख है, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों की जबावदेही व जिम्मेदारी बनती है कि जनता की अपेक्षा के अनुरूप खरा उतरें। विधायक राणा ने कहा कि बेशक प्रदेश सरकार के हाथ खाली हैं और सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं, सरकारी मेडिकल काॅलेजों व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को संभालने तथा उनमें सुविधाएं देने में असमर्थ हो रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते हम अपने कर्तव्य को नहीं भूले हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय ही इतना कठिन है कि जितनी मदद कर सकें, वो भी नाकाफी लग रही है। अपनों से बिछुड़ने का दर्द क्या होता है, वो समझते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी सहायता की जरूरत है तो वे बेझिझक उनसे संपर्क करें। इस मौके पर उनके साथ बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा, सुजानपुर ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, हमीरपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटियाल, सर्वकल्याणकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, जिला कांग्रेस के महासचिव व सर्वकल्याणकारी संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष जगजीत ठाकुर, जिला कांग्रेस के महासचिव व सर्वकल्याणकारी संस्था नादौन के ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शहनशाह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।