Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2025 02:21 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव करते हुए 3 तहसीलदारों को पदोन्नत कर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएस) अधिकारी बनाया है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव करते हुए 3 तहसीलदारों को पदोन्नत कर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएस) अधिकारी बनाया है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। जिन अधिकारियों को एचपीएएस कैडर में शामिल किया गया है, उनमें सुमेध शर्मा, गणेश ठाकुर और अनिल कुमार शामिल है। सरकार ने इन सभी अधिकारियों को लेवल-18 (वेतनमान 56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह) के तहत नियमित आधार पर पदोन्नति दी है। उक्त अधिकारी इन आदेशों के जारी होने की तारीख से एक महीने के अंदर एफआर-22 के प्रावधानों के तहत वेतन तय करने के लिए ऑप्शन चुनेंगे।
पदोन्नति के साथ ही सरकार ने अनिल कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एचपीएएस बनने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का उपसचिव नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि वह उपसचिव के पद के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में भी अपना कार्यभार संभालते रहेंगे। अधिसूचना में बताया गया है कि नवनियुक्त एचपीएएस अधिकारी सुमेध शर्मा और गणेश ठाकुर के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये सभी पदोन्नतियां उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न याचिकाओं के अंतिम फैसले के अधीन रहेंगी।