Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Dec, 2017 04:23 PM
गूगल के नए फोन का पूरा विज्ञापन धर्मशाला, एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम और मैक्लोड़गंज में बना है। पूरी एड फिल्म पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर शूट की गई है। गूगल ने इस एड फिल्म को नाम दिया है डे आउट विद लैड्स (Day Out...
धर्मशाला: गूगल के नए फोन का पूरा विज्ञापन धर्मशाला, एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम और मैक्लोड़गंज में बना है। पूरी एड फिल्म पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर शूट की गई है। गूगल ने इस एड फिल्म को नाम दिया है डे आउट विद लैड्स (Day Out With lads)। विज्ञापन की शुरुआत एचपीसीए के स्टेडियम से होती है, जहां पर राहुल द्रविड़ की गाड़ी की चाबी गुम हो जाती है। इसके बाद टीम इंडिया के तीन क्रिकेटर शारदुल ठाकुर, मयंक डागर और श्रेयस अय्यर उन्हें लंच कराने के बहाने एक ऑटो में पूरा धर्मशाला और मैक्लोड़गंज घुमाते हैं। तीन मिनट की इस एड फिल्म में क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला की खूबसूरत वादियों और मैक्लोड़गंज को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है।