Edited By Kuldeep, Updated: 16 Mar, 2025 10:14 PM

उपमंडल गोहर के तुन्ना गांव की होनहार बेटी अनामिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हाल ही में संपन्न 72वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मैडल हासिल किया है।
गोहर (ख्यालीराम): उपमंडल गोहर के तुन्ना गांव की होनहार बेटी अनामिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हाल ही में संपन्न 72वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मैडल हासिल किया है। अनामिका की माता पूनम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा में मुख्य अध्यापिका और पिता विजय ठाकुर सिक्किम में ऊर्जा के क्षेत्र में प्रोजैक्ट हैड के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अनामिका की प्राथमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल जबकि बीए और एमए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से पूरी की है। अनामिका अब पंजाब यूनिवर्सिटी से ही एमबीए कर रही है। अनामिका ने बताया कि वह भविष्य में यूपीएससी क्रैक करके सिविल सर्विसिज में आकर देश सेवा करना चाहती है।