Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2025 11:53 AM

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवाही के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। विद्यालय की जमा दो की होनहार छात्रा कुमारी छाया का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड-2026 के लिए हुआ है।
सरकाघाट (महाजन): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवाही के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। विद्यालय की जमा दो की होनहार छात्रा कुमारी छाया का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड-2026 के लिए हुआ है। छाया अब शिमला में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय परेड में कदमताल करती नजर आएंगी।
कुमारी छाया का यह चयन हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) ऊना में आयोजित प्रक्रिया के दौरान हुआ। छाया ने अपने कड़े अनुशासन, निरंतर मेहनत और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल नवाही स्कूल बल्कि पूरी सरकाघाट तहसील के लिए सम्मान की बात है। छात्रा की इस सफलता में एनएसएस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा है। महिला कार्यक्रम अधिकारी अमिता शर्मा एवं पुरुष कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने छाया को इस स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कुमारी छाया एक अत्यंत समर्पित, अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास केवल उसकी अंतर्निहित प्रतिभा को संवारना और उसे आगे बढ़ने के उचित अवसर एवं मार्गदर्शन प्रदान करना रहा है, जिससे वह इस उपलब्धि को प्राप्त कर सकी। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन समिति ने कुमारी छाया तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।