Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 11:56 AM

घुमारवीं शहर में रहने वाले प्रवासी मजदूर की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई, जो बिलासपुर एम्स में उपचाराधीन था।
घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं शहर में रहने वाले प्रवासी मजदूर की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई, जो बिलासपुर एम्स में उपचाराधीन था। जानकारी के अनुसार, गत दिवस घुमारवीं शहर में रहने वाले प्रवासी श्रमिक पंकज चौधरी (35), पुत्र तपेश्वर, निवासी महेशपुर, डाकघर बवारी जमीपुरा, जिला माधोपुर, बिहार ने अचानक किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां से स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे एम्स अस्पताल बिलासपुर रैफर किया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, डीएसपी एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।