Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 02:44 PM

बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 70 पदों को भरने के लिए एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 70 पदों को भरने के लिए एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यू 23 जुलाई सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय नयनादेवी, जिला बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, लेकिन उच्च शिक्षित अभ्यर्थी भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 17,500 से 22,000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, जोकि योग्यता और अनुभव के आधार पर निर्धारित होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कुछ शारीरिक मानक भी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी की ऊंचाई कम से कम 168 सैंटीमीटर तथा वजन न्यूनतम 54 किलोग्राम होना अनिवार्य है, साथ ही आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। यह भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही है।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों तथा बायोडाटा के साथ समय पर उप-रोजगार कार्यालय में पहुंचें, ताकि इस रोजगार अवसर का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण एवं नियुक्ति की प्रक्रिया एसआईएस सिक्योरिटी हमीरपुर द्वारा संचालित की जाएगी।