Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2025 03:41 PM

बिलासपुर जिले के बरमाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक राहगीर काे 532 ग्राम चरस के साथ काबू किया है। यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस की टीम ने अलसु पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले के बरमाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक राहगीर काे 532 ग्राम चरस के साथ काबू किया है। यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस की टीम ने अलसु पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।
जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा की पुलिस टीम ने बीती रात अलसु पुल के समीप वाहनों की नियमित जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति पुल की दिशा से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की मौजूदगी देखकर वह संदिग्ध व्यवहार करने लगा और घबराहट में अपने पास माैजूर एक संदिग्ध वस्तु सड़क किनारे कच्ची जगह में फैंक दी।
व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत उसे रोका और उस स्थान की तलाशी ली जहां उसने वस्तु फैंकी थी। जांच के दौरान पुलिस को वहां से एक पैकेट मिला, जिसमें चरस पाई गई। जब इलैक्ट्रॉनिक तराजू से उसका वजन किया गया तो वह 532 ग्राम निकला।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू (51) निवासी नेरी, डाकघर फोजल, तहसील सदर व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और इसे किसे या कहां बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस अब इस मामले से जुड़े संभावित नैटवर्क की भी जांच कर रही है।