Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 02:26 PM

आबकारी एवं कराधान विभाग गगरेट के बैरियर पर इंस्पैक्टर रश्मि चौहान ने एक व्यापारी को बिना बिल के सोने-चांदी के आभूषण ले जाते हुए पकड़ा। जिस पर व्यापारी को 1 लाख 10 हज़ार 860 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
गगरेट (बृज): आबकारी एवं कराधान विभाग गगरेट के बैरियर पर इंस्पैक्टर रश्मि चौहान ने एक व्यापारी को बिना बिल के सोने-चांदी के आभूषण ले जाते हुए पकड़ा। जिस पर व्यापारी को 1 लाख 10 हज़ार 860 रुपए का जुर्माना लगाया गया। रविवार देर शाम रश्मि चौहान ने बैरियर पर एक कार को जांच के लिए रोका तो कार में से सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए। जब व्यापारी से उक्त आभूषण का बिल मांगा गया तो वो बिल देने में असमर्थ रहा। रश्मि चौहान ने बताया कि इस व्यापारी से 13 लाख 12 हजार रुपए का सोना और 5 लाख 34 हजार रुपए की चांदी बिना बिल के पकड़ी।
जोकि होशियारपुर से हमीरपुर को ले जाई जा रही थी। बिल न दिखाने पर व्यापारी को 1 लाख 10 हज़ार 860 रुपए का जुर्माना किया गया है। विभाग के संयुक्त आयुक्त विनोद कश्यप में बताया कि विभाग के गगरेट बैरियर पर तैनात इंस्पैक्टर रश्मि चौहान ने एक व्यापारी को बिना बिल के सोने-चांदी के आभूषण ले जाने पर 1 लाख 10 हज़ार 860 रुपए का जुर्माना लगाया है।