Edited By Kuldeep, Updated: 24 Oct, 2025 10:06 PM

गगरेट पुलिस ने आशादेवी के पास लगाए नाके के दौरान 2 लोगाें से 1.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गगरेट (बृज): गगरेट पुलिस ने आशादेवी के पास लगाए नाके के दौरान 2 लोगाें से 1.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस ने आशा देवी मंदिर के पास नाका लगाया हुआ था तो इस दौरान एक टिप्पर को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो टिप्पर में चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति से 1.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिनकी पहचान करण ठाकुर पुत्र दिलबाग सिंह निवासी मुबारिकपुर और अमनजोत पुत्र बलराज सिंह मॉडल टाऊन होशियारपुर के रूप में हुई है। डीएसपी वसुधा सूद ने इसकी पुष्टि की है।