Edited By Kuldeep, Updated: 28 Aug, 2024 08:16 PM
गगरेट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवा कहोला में प्रवासी मजदूरों के झगड़े में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मवा कहोला में दोपहर बाद लगभग अढ़ाई बजे झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे मजदूर दंपति की किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसने...
गगरेट/नंगल जरियालां (हनीश/दीपक): गगरेट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवा कहोला में प्रवासी मजदूरों के झगड़े में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मवा कहोला में दोपहर बाद लगभग अढ़ाई बजे झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे मजदूर दंपति की किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसने झगड़े का रूप ले लिया। इस कहासुनी के बीच साथी मजदूर जोकि आरोपी का रिश्ते में सांडू भी था, उसने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर सांडू के सिर पर लोहे की राॅड से वार कर दिया व आरोपी मौके से फरार हो गया।
रॉड के वार से बेसुध प्रवासी को आनन फानन में सीएचसी दौलतपुर चौक लाया गया, जिसे ड्यूटी पर तैनात डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न पुत्र राम निवास उम्र 44 वर्ष गांव वरहा जिला हरा बिहार के रूप में हुई है, जबकि मौके से फरार आरोपी की पहचान छठू महतो जिला सारण, बिहार के रूप में हुई है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लेकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मवा कहोला में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना की जांच एवं आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।