Edited By Jyoti M, Updated: 28 Dec, 2025 11:53 AM

अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गगरेट सीमा पर बिना दस्तावेजों के लकड़ी ले जा रहे 4 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई अम्ब और गगरेट क्षेत्र की वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
गगरेट, (बृज/हनीश): अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गगरेट सीमा पर बिना दस्तावेजों के लकड़ी ले जा रहे 4 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई अम्ब और गगरेट क्षेत्र की वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार टीम ने नादौन क्षेत्र से आ रहे 3 वाहनों और अम्ब क्षेत्र से आ रहे एक वाहन को गगरेट बॉर्डर के पास रोका। जांच के दौरान पाया गया कि नादौन से आ रहे तीनों वाहनों में प्रतिबंधित प्रजाति (बैनड स्पीशीज) की लकड़ी लदी हुई थी, जबकि अम्ब से आ रहे वाहन में खुली प्रजाति (ओपन स्पीशीज) की लकड़ी पाई गई। चारों वाहनों के चालक लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। वन नियमों के उल्लंघन के चलते चारों वाहनों को तुरंत प्रभाव से जब्त कर उन्हें वन चैक पोस्ट गगरेट परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
मामले में वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वनरक्षक बलदेव कुमार, पंकज, विक्रांत, रामपाल, सुशील और तरसेम शामिल रहे।