Edited By Kuldeep, Updated: 15 May, 2024 04:22 PM
गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहे मामले की सुनवाई 16 मई को होगी।
गग्गल (अनजान): गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहे मामले की सुनवाई 16 मई को होगी। हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना तथा महासचिव हंसराज चौधरी ने कहा कि समिति द्वारा हवाई अड्डे के विस्तार पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका 2 महीने पूर्व मानवाधिकार आयोग में दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई भी आयोग ने 17 मई को रखी है। उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष समिति के सदस्य अपना पक्ष रखेंगे। इलाके की जनता को पूर्ण विश्वास है कि माननीय न्यायालय और आयोग ग्रामीणों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे, जबकि जनता का नेताओं से विश्वास उठ चुका है।