Edited By Kuldeep, Updated: 15 Nov, 2024 05:31 PM
गग्गल बाजार में उस समय हलचल मच गई जब गांव सराह के निवासी ओंकार सिंह को पता चला कि कोई शातिर उनके बैग से 90000 रुपए निकाल कर ले गया।
गग्गल (अनजान): गग्गल बाजार में उस समय हलचल मच गई जब गांव सराह के निवासी ओंकार सिंह को पता चला कि कोई शातिर उनके बैग से 90000 रुपए निकाल कर ले गया। पता चला है कि ओंकार सिंह ने अपनी बेटी की शादी पर लिया कर्ज उतारने के लिए उन्होंने अपने खाते से 40000 रुपए तथा बेटी तमन्ना के खाते से 50000 निकलवाए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस थाना गग्गल के सह प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के साथ कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले गग्गल के कई बैंकों में एटीएम से छेड़छाड़ व लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। उधर, पंजाब नैशनल बैंक गग्गल के प्रबंधक कैलाश असवाल ने कहा कि खाताधारकों को हमेशा सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लूटमारी की बड़ी घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर बैंक प्रबंधन बैठक करता रहता है।