Edited By Rahul Singh, Updated: 05 Aug, 2024 11:52 AM
नाबालिग के अपहरण व दुराचार के मामले में गुजरात से फरार आरोपी को ठियोग थाना के तहत फागू पुलिस चौकी की टीम ने धर दबोचा और उसे गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी 8 वर्षों से फरार चल रहा था और ठियोग पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए...
शिमला: नाबालिग के अपहरण व दुराचार के मामले में गुजरात से फरार आरोपी को ठियोग थाना के तहत फागू पुलिस चौकी की टीम ने धर दबोचा और उसे गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी 8 वर्षों से फरार चल रहा था और ठियोग पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फागू पुलिस टीम ने उसे यहां एक कंस्ट्रक्शन साइट से धर दबोचा।
डी.एस.पी. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि गुजरात के पुलिस थाना सिटी वलसाड़ से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अविनाश उर्फ गोलू निवासी गोरखपुर (यू.पी.) वलसाड़ सिटी पुलिस थाना में वर्ष 2017 में भादंसं की धारा 363, 366, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 8 में वांछित चल रहा है और इसके पुलिस चौकी फागू के अधिकार क्षेत्र में होने का संदेह है।
इस पर फागू पुलिस चौकी ने सर्च ऑप्रेशन चलाया और एक घंटे में उसे एक कंस्ट्रक्शन साइट से धर दबोचा। फागू पुलिस चौकी के ए.एस.आई. नरेंद्र और मुख्य आरक्षी अनिल, आरक्षी निखिल और कुलदीप की टीम ने आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है।