Edited By Rahul Singh, Updated: 19 Sep, 2023 04:15 PM

समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गत सप्ताह जालंधर में एक शहीद परिवार फंड समागम में शामिल होने का मौका मिला । शहीदों के प्रति पंजाब के सीएम भगवंत मान व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम...
पालमपुर : समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गत सप्ताह जालंधर में एक शहीद परिवार फंड समागम में शामिल होने का मौका मिला । शहीदों के प्रति पंजाब के सीएम भगवंत मान व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुवीर सिंह वाली का निर्णय काबिले तारीफ रहा। इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों के इलावा कई सामाजिक एवं राजनैतिक हस्तियों ने भाग लिया। प्रवीण ने कहा, ''मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान ने शहीदों के प्रति उनके मान सम्मान का उदाहरण देते हुए कहा कि मातृ भूमि की रक्षा करते करते अगर पंजाब से कोई वीर जवान शहीद हो जाता है तो उनकी सरकार ने उस शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ।''
प्रवीण ने बताया कि इसके अतिरिक्त भगवान न करे अगर पंजाब के किसी वीर सैनिक की कहीं भी ड्यूटी देते समय किसी पहाड़ी से गिरने , ढाल से पैर खिसकने अर्थात इस प्रकार के हादसे से मृत्यु हो जाती है तो उसे भी पंजाब सरकार ने शहीद का दर्जा दिया दिये जाने की घोषणा की है । मान ने तर्क के साथ कहा कि ये वीर सैनिक उस अप्रिय घटित स्थल पर सैर करने नहीं जाते हैं बल्कि अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक ने बताया कि हिन्दोस्तान को मिली आजादी का इतिहास रचने वाले भारतीय सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल प्रदेश के सपूत ओर पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत डाढ पंचायत के निवासी मेजर सोम नाथ जी की जन्म स्थली में उनकी यादगार में कुछ नहीं है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके सर्वोच्च बलिदान को लेकर बतौर विधायक डाढ में मेजर मेजर सोम नाथ जी का स्मारक व प्रवेश द्वार बनाए जाने के विषय को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था । परिणामस्वरूप आज एक दशक के बाद इस प्रवेश द्वार के लिए 30 लाख पर्यटन विकास निगम की तरफ से मंजूर करने के लिए पूर्व विधायक ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुवीर सिंह वाली का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं।