Edited By Vijay, Updated: 23 Oct, 2019 08:37 PM

सुंदरनगर केे पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बुधवार को सुंदरनगर के बटवाड़ा से 25 पात्र परिवार गैस का कनैक्शन लेने के लिए सुंदरनगर आए थे लेकिन उन्हें गैस का कनैक्शन देने की बजाय गैस एजैंसी वाले ने यह कहकर वापस भेज दिया कि अब ये गैस का...
सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर केे पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बुधवार को सुंदरनगर के बटवाड़ा से 25 पात्र परिवार गैस का कनैक्शन लेने के लिए सुंदरनगर आए थे लेकिन उन्हें गैस का कनैक्शन देने की बजाय गैस एजैंसी वाले ने यह कहकर वापस भेज दिया कि अब ये गैस का कनैक्शन आगामी जनमंच में मिलेंगे, जिसे लेकर ग्रामिणों में गुस्सा था। इसी बात का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक ने पूछा है कि क्या हर चीज जनमंच में परोसकर सरकार के मंत्री और विधायक वाहवाही लूट रहे है।
उन्होंने कहा कि अगर आने वाले जनमंच की तिथि अगले 6 महीने तक बढ़ा दी जाती है तो क्या पात्र व्यक्ति 6 महीने तक इंतजार करेगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को जो ग्रामिणों के साथ हुआ है, उससे एक बात तो साबित हो गई कि सरकार को जनता की सुविधा की नहीं अपनी वाहवाही की पड़ी है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि सरकार और गैस एजैंसी दीवाली से पहले पात्र व्यक्तियों के घरों तक ये पहला गैस का कनैक्शन पहुंचाती। उन्होंने कहा कि जनमंच जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण करने के लिए बनाया गया है न कि सरकारी योंजनाओं को बांटकर श्रेय लिया जाए।
उन्होंने कहा कि बुधवार को जो पात्र ग्रामीण गृहणी सुविधा योजना के तहत अपने गैस का कनैक्शन लेने आए थे, उन्हें जिन लोगों ने बैरंग लौटाया है उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है। इसी तरह से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग जनमंचोंं के लिए किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर इसी तरह से जनता को पात्रता के बावजूद समय पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया तो कांगे्रस इसका विरोध हर मोर्चे पर करेगी।