Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2025 12:18 PM

जहाँ भक्त नंगे पांव श्रद्धा के साथ सिर झुकाते हैं, वहां एक व्यिक्त ने न केवल चोरी की, बल्कि मंदिर की पवित्रता को भी तार-तार कर दिया। धर्मपुर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में बीती रात दुस्साहसी चोरों ने धावा बोला। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने...
हिमाचल डेस्क। जहाँ भक्त नंगे पांव श्रद्धा के साथ सिर झुकाते हैं, वहां एक व्यिक्त ने न केवल चोरी की, बल्कि मंदिर की पवित्रता को भी तार-तार कर दिया। धर्मपुर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में बीती रात दुस्साहसी चोरों ने धावा बोला। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने मंदिर की मर्यादा का रत्ती भर भी मान नहीं रखा और जूतों समेत गर्भगृह में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।
घटना का विवरण: दान और आस्था दोनों पर हाथ साफ
चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उनका मुख्य लक्ष्य मंदिर परिसर में रखा दान पात्र था। अपराधियों ने दान पात्र के ताले तोड़कर और उसमें जमा भक्तों की गाढ़ी कमाई की भेंट (नकदी) लेकर रफूचक्कर हो गए।
सुबह जब खुलीं मंदिर की देहरी
रोजाना की तरह जब सुबह मुख्य पुजारी मंदिर के लिए पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मंदिर का सामान बिखरा हुआ था और दान पेटी टूटी पड़ी थी। सबसे ज्यादा पीड़ा इस बात की थी कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधी जूतों समेत पवित्र परिसर को दूषित करते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी शर्मनाक करतूत कैद हो गई है, जिसमें चोरों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं।