Edited By kirti, Updated: 07 Apr, 2020 11:44 AM

हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच कई इलाकों में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा। ऐसे में पशुपालकों के सामने यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों के पशुपालक सरकार व स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।...
नाहन(सतीश): हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच कई इलाकों में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा। ऐसे में पशुपालकों के सामने यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों के पशुपालक सरकार व स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। उनका कहना है कि इस इलाके में अधिकतर पड़ोसी राज्य हरियाणा से भूसे की सप्लाई होती है मगर मौजूदा समय में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगने के कारण सप्लाई बंद है। पशु पालकों का कहना है कि उनके पास चारे का पहले जो भी स्टॉक था वह सब खत्म हो चुका है। ऐसे में अब यह समस्या विकराल हो गई है।
पशुपालक स्थानीय प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें या तो बाहर से चारा लाने की परमिशन दी जाए या प्रशासन खुद अपने स्तर पर पशुपालकों को चारा मुहैया करवाएं। पशुपालकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वो झाड़ियां व पेड़ों की पत्तियां काटकर चारे का इंतजाम कर रहे हैं। इनका कहना है यदि सरकार 10 से 15 दिन के लिए उनकी मदद करती है तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा क्योंकि इसके बाद इनके पास पशुओं के लिए खुद के खेतों में भी चारा तैयार होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर कर्फ्यू और लॉकडाउन पशु पालकों और किसानों की लगातार चिंता बढ़ा रहा है। ऐसे में देखना यह होगा कि सरकार या स्थानीय प्रशासन की तरफ से इनको क्या मदद मिल पाती है।