Edited By prashant sharma, Updated: 04 Dec, 2021 10:36 AM

राजधानी शिमला में सुबह करीब 6ः45 बजे चलती कार में आग लग गई। कार में 5 लोग सवार थे, जिनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार जब कार शिमला के 103 टनल के पास पहुंची तो चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।
शिमला : राजधानी शिमला में सुबह करीब 6ः45 बजे चलती कार में आग लग गई। कार में 5 लोग सवार थे, जिनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार जब कार शिमला के 103 टनल के पास पहुंची तो चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। कार में 5 लोग सवार थे, जिन में से 2 को हल्की चोटें आई है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। ये पांच लोग पर्यटक है और घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है। गाड़ी नंबर यूपी 81 सीएम-6052 हादसे में बुरी तरह जल गई है। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।