Edited By Vijay, Updated: 01 Nov, 2024 04:18 PM
दिवाली की रात सुंदरनगर व बल्ह उपमंडल में हुई आग की घटनाओं में दोमंजिला मकान, रसोईघर व गऊशाला जलकर राख हो गए। इन घटनाओं में प्रभावितों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
सुंदरनगर/रिवालसर (सोनी): दिवाली की रात सुंदरनगर व बल्ह उपमंडल में हुई आग की घटनाओं में दोमंजिला मकान, रसोईघर व गऊशाला जलकर राख हो गए। इन घटनाओं में प्रभावितों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के निचली बैहली गांव में कुसम लता पत्नी स्वर्गीय तुला राम के दोमंजिला में मकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए। इस दौरान मकान आग की भेंट चढ़ गया।
राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह माैके पर जाकर नुक्सान का जाजया लिया। तहसीलदार अंकित शर्मा के अनुसार नुक्सान का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा फौरी राहत के रूप में प्रभावित परिवार को 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे स्वयंसेवी एवं नाचन क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि अगर अग्निशमन विभाग की कोई जीपनुमा फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध हो गई होती तो यह मकान जलने से बचाया जा सकता था, क्योंकि इस जगह के लिए सिर्फ एम्बुलैंस रोड ही बना है।
डहणू में रसोई घर व गऊशाला राख
दूसरी घटना में बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत डहणू में गउशाला व रसोई घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने आधी रात तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन फिर भी प्रभावित को 2 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। ग्रामीणों ने समय रहते गऊशाला से बछड़ी को निकाल लिया। जानकारी के अनुसार लाल चंद पुत्र स्वर्गीय मायाधर की गऊशाला में वीरवार सायं करीब 7 बजे आग लग गई थी। इसके बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। इसके बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया। पटवारी भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मौके पर आकर आग से हुए नुक्सान का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी और प्रभावित परिवार को तिरपाल व 5 हजार रुपए की राहत राशि दी। पंचायत उपप्रधान देवेंद्र ठाकुर ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here