Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2023 09:37 PM

मंडी जिला के उपमंडल बल्ह में तिरपाल आबंटन को लेकर हुए हंगामे मामले में विधायक नाचन विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
मंडी/नेरचौक (रजनीश): मंडी जिला के उपमंडल बल्ह में तिरपाल आबंटन को लेकर हुए हंगामे मामले में विधायक नाचन विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने यह एफआईआर संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो को महासंघ के जिला प्रधान दीनानाथ शर्मा की शिकायत पर दर्ज की है।
दीनानाथ शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 17 अगस्त को नाचन के विधायक विनोद कुमार व उनके साथ आए हुए लोगों ने तहसील कार्यालय में आकर मेरे साथ ड्यूटी के समय अभद्र व्यवहार किया तथा कार्यालय के मेज पर रखी गई फाइलों व अन्य कागजातों को उठा कर फैंक दिया। उसके बाद मुझे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर उपमंडल कार्यालय ले गए। उस समय मुझे जान का खतरा महसूस हो रहा था। विधायक विनोद कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की तथा तहसील कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया तथा विधायक के व्यवहार से मेरे आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 364, 353, 332, 189 व 186 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने इस बात की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here