श्रद्धालुओं को बड़ी राहत: श्री नयनादेवी में विकासात्मक कार्यों पर खर्च होंगे 100 करोड़

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2025 12:18 PM

100 crore will be spent on developmental works in naina devi

प्रदेश सरकार राज्य के प्रमुख शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने मंदिर...

नयनादेवी, (मुकेश): प्रदेश सरकार राज्य के प्रमुख शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने मंदिर न्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि शक्तिपीठ श्री नयनादेवी के विकास के लिए प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपए उपलब्ध करवा चुकी है।

इस राशि से श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने को लेकर कार्ययोजना तैयार है, जिस पर प्रशासन अमल कर रहा है। उन्होंने कहा कि नयना देवी पहाड़ी पर स्थिति है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक श्रद्धालुओं के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं, ताकि संबंधित श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, इसलिए सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। 

मुख्य सचिव को मंदिर न्यास की तरफ से माता की चुनरी व प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने मुख्य सचिव से पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर डी.सी. बिलासपुर राहुल कुमार, मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. धर्मपाल, डी.एस.पी. विक्रांत सहित मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर सहायक अभियंता प्रेम शर्मा तथा मंदिर न्यासी महेश कुमार व कैलाश कुमार भी उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!