मोगीनंद में धारा 144 का उल्लंघन, NTC फैक्टरी के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Vijay, Updated: 01 Apr, 2020 09:38 PM

fir against ntc factory for violating section 144 in moginand

एक तरफ कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में कफ्र्यू लगाया गया है और जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा कर सभी उद्योगों, संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, बावजूद इसके कुछ औद्योगिक इकाइयां चोरी-छिपे काम जारी रख मजदूरों की जान खतरे...

कालाअंब (ब्यूरो): एक तरफ कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में कफ्र्यू लगाया गया है और जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा कर सभी उद्योगों, संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, बावजूद इसके कुछ औद्योगिक इकाइयां चोरी-छिपे काम जारी रख मजदूरों की जान खतरे में डाल रही हैं। इसी कड़ी में मोगीनंद में एक औद्योगिक इकाई में काम जारी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम नाहन में शिकायत दी कि मोगीनंद में स्थित एनटीसी फैक्टरी में काम जारी है। इसके बाद कालाअंब पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो कंपनी में काम जारी था। इस दौरान जब पुलिस ने कामगारों से पूछताछ की तो पता चला कि सुपरवाइजर प्रेम लाल, एचआर अंकुर व फैक्टरी मालिक के निर्देशों पर काम चलाया गया था।

एसपी ने बताया कि जांच के बाद उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कालाअंब में मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो यहां कई कंपनियों में अंदरखाते काम जारी मिल सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!