इस बार स्ट्रैंथ ऑफ ए नारी होगा लिटफेस्ट का थीम, कसौली में जुटेंगी नामी हस्तियां

Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2018 08:53 PM

famous celebrities will reached kasauli for litfest

कसौली में 7वां खुशवंत सिंह लिटफेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इसके लिए पर्यटन नगरी कसौली देश-विदेश की नामी हस्तियों से गुलजार हो रहा है। यहां साहित्यकार वीरवार शाम को ही पहुंचना शुरू हो गए हैं।

सोलन: कसौली में 7वां खुशवंत सिंह लिटफेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इसके लिए पर्यटन नगरी कसौली देश-विदेश की नामी हस्तियों से गुलजार हो रहा है। यहां साहित्यकार वीरवार शाम को ही पहुंचना शुरू हो गए हैं। 14 अक्तूबर तक चलने वाले इस लिटरेचर फैस्टीवल का इस बार स्ट्रैंथ ऑफ ए नारी (द राइज ऑफ) थीम रखा गया है। इस मौके पर यहां 30 से अधिक नामी वक्ता विचार प्रस्तुत करेंगे। इसमें मानवाधिकारों से लेकर अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा। साहित्यकार यहां बेबाक लेखनी के मालिक मशहूर साहित्यकार, लेखक व पत्रकार स्वर्गीय सरदार खुशवंत सिंह से जुड़ी यादों को भी ताजा करेंगे।

ये हस्तियां पहुंच रहीं कसौली
लिटफेस्ट में पंजाब सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, मणिशंकर अय्यर, पूर्व रॉ चीफ  ए.एस. दुलत, एक्टर राहुल बोस, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, बी.बी.सी. के पूर्व पत्रकार सर विलियम मार्क तुली, पत्रकार करण थापर, कंवर संधू, यंगैस्ट एवरैस्ट माऊंटेनर पूर्णा मालावथ की बायोपिक में पूर्णा का किरदार निभाने वाली अदिति इनामदार, महिला अधिकारों की प्रसिद्ध कार्यकर्ता सयेदा हमीद, तीन तलाक के खिलाफ संघर्ष को लेकर सुर्खियों में आई शायरा बानो, मॉडल तारा देशपांडे, भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन व महिला अधिकार एक्टीविस्ट जाकिया सोमन, फिल्म निर्देशक सईद मिर्जा, लेखिका शोभा डे, पत्रकार बरखा दत्त, लेखक गुरचरण दास, अनिरुद्ध काला, बिक्रम ग्रेवाल, गिलेन राईट, हरिंद्र बवेजा, इयान मगेडेरा, इरा मुखोती, जाहन्वी बरूआ, डिफैंस इंटैलीजैंस एजैंसी के पहले महानिदेशक लैफ्टिनैंट जनरल (सेवानिवृत्त) कमल डाबर, किश्वर देसाई, माजा दारूवाला, मनु पिल्लई, मारिया गोरेटी, मासूम झा, मटरीना मार्टिन, एम.के. रंजीत सिंह, नलिनी सिंह, नमन आहुजा, डा. नरेश स्वामी, निरूपमा दत्त, निवेदिता मेनन, राजीव मेहरोत्रा, रवि मेहता, राना साफवी, रेबा सोम, रीना नंदा, रोबिन गुप्ता, सादिया देहलवी, समर हरलानकर, संजीवा पांडे, संजोय हजारिका, सीमा आनंद, सीमा मुस्तफा, सलीम हुस्सैन, लैफ्टिनैंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैय्यद अता हसनैन, तिलक देवाशेर, विनय टंडन, वेनडेल रोड्रिरक्स, गीता गोपालकृष्णन, बालाजी विट्ठल और देसमोंड नजारेथ आदि अनेकों साहित्यकार शिरकत करेंगे। लिटफेस्ट के तीनों दिनों सूफी संगीत का भी आयोजन होगा।

2 वर्षों से नहीं बुलाए गए पाक साहित्यकार
खुशवंत सिंह का जन्म पंजाब के हडाली में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है और उन्हें अपने गांव से बेहद लगाव था। इससे पहले पाक साहित्यकार भी यहां आते थे और उनकी यादें ताजा करते थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से पाक के साथ बढ़े तनाव के कारण अब पाक के साहित्यकारों को इस लिटफेस्ट में नहीं बुलाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

41/4

5.4

Kolkata Knight Riders are 41 for 4 with 14.2 overs left

RR 7.59
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!