Edited By Vijay, Updated: 10 Sep, 2022 09:08 PM

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए पूरी तरह अब चुनावी मोड में आ चुकी है और सब जगह चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शनिवार को हमीरपुर विधानसभा के कोहली में एक...
हमीरपुर (राजीव): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए पूरी तरह अब चुनावी मोड में आ चुकी है और सब जगह चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शनिवार को हमीरपुर विधानसभा के कोहली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर और हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में सरकार कार्यक्रम आयोजित कर रही है और इस पर विपक्ष द्वारा अंगुली उठाना ठीक नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का काम सरकार की आलोचना करना ही होता है और वह कर रहा है। लेकिन हम यूं ही उत्सव मनाते रहेंगे और विपक्ष यूं ही अंंगुली उठाता रहेगा।

मोदी की रैली न होने की यह बताई वजह
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि सुजानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली न होने के सवाल पर कहा कि इसी माह में प्रधानमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर के एम्स का उद्घाटन करेंगे तो ऐसे में एक ही महीने में एक संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री के 2 कार्यक्रम हो पाना मुश्किल था।
डाॅ. अनिल धीमान की सक्रियता बढ़ी
शनिवार को हमीरपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के स्वागत के लिए भोरंज से भाजपा के पूर्व विधायक रहे डॉ. अनिल धीमान सबसे आगे खड़े थे। वहीं पिछले कल भी डॉ. अनिल धीमान भोरंज में हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम में काफी सक्रिय रहे। बता दें कि डॉ. अनिल धीमान भोरंज से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और भोरंज की भाजपा विधायक के साथ उनकी पिछले 5 वर्षों से दूरियां बनी रही हैं लेकिन पिछले कल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भोरंज दौरे के दौरान डॉ. अनिल धीमान व विधायक कमलेश कुमारी एक साथ मंच पर आए हैं और आज डॉ. अनिल धीमान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले कल ही सुजानपुर में कह गए हैं कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हैं। इसलिए यहां भाजपा सुरक्षित है। यानि आगामी विस चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here