Bilaspur: 22 वर्ष बाद भी पक्की नहीं हुई चिकनशाही गांव की सड़क, ग्रामीण कई बार कर चुके हैं शिकायत

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Mar, 2025 12:09 PM

even after 22 years the road of chikanshahi village is not paved

झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के चिकनशाही गांव की मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। यह सड़क शीतला माता मंदिर सुन्हाणी के सामने से बड़े क्षेत्र को कवर करती हुई ऊंचाई पर बसे चिकनशाही गांव में पहुंचती है। इसकी स्थिति आज बद से भी बदतर बनी...

झंडूता, (जीवन): झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के चिकनशाही गांव की मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। यह सड़क शीतला माता मंदिर सुन्हाणी के सामने से बड़े क्षेत्र को कवर करती हुई ऊंचाई पर बसे चिकनशाही गांव में पहुंचती है। इसकी स्थिति आज बद से भी बदतर बनी हुई है। इस सड़क पर पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह खेतों के रास्ते से लंबी दूरी तय कर लोग बाजार आते-जाते हैं। यहां तक की सड़क की दयनीय स्थिति के चलते वाहनों का आना-जाना बिल्कुल ठप्प हो गया है। इस सड़क से जुड़े परिवार भी कीचड़ और गन्दे पानी से सने रास्ते से चलने को विवश हैं।

बरसात में इस सड़क की दुर्गति और बन जाती है। ग्रामीणों में सतीश कुमार का कहना है कि मेरे भाई 25 मई 2001 को शहीद हुए थे। उस समय यह सड़क सरकार व ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई थी। उसके बाद आज तक पंचायत व प्रशासन ने इसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया। बारिश के मौसम में यहां से मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाना मुश्किल होता है।

ग्रामीण महिला शिवानी शर्मा का कहना है कि हमने कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया लेकिन आज 22 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क को पक्का नहीं किया गया। वहीं ग्राम पंचायत सुन्हाणी के उपप्रधान विक्रम सिंह ने फोन के माध्यम से बताया कि इस सड़क के कार्य को सैंक्शन होने के लिए भेजा गया है। जैसे ही सैंक्शन होकर आता है। वैसे ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!