Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2025 04:11 PM

थाना बरमाणा के तहत आने वाले करोट में एक युवक पर ठेकेदार व उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले करोट में एक युवक पर ठेकेदार व उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुंचाया गया, वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया। ग्राम पंचायत डोभा के उपप्रधान रंजीत सिंह ने पुलिस चौकी खारसी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एम्स पहुंची। जहां पर घायल के बयान कलमबद्ध किए गए। पुलिस को दिए गए बयान में हंसराज निवासी करोट तहसील सदर ने आरोप लगाया कि वह ठेकेदार से मजदूरी के पैसे मांग रहा था।
इसी बात पर आरोपी तथा उसके साथियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। आरोप लगाया कि इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। एम्स में उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आराेपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगामी तफ्तीश की जा रही है।