शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया इंडस अस्पताल का निरीक्षण, जानिए क्या है वजह

Edited By Vijay, Updated: 16 May, 2020 09:01 PM

education minister inspected the indus hospital

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इंडस अस्पताल शिमला को उपयोग में लाने का विचार कर रही है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसी कड़ी में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैबिनेट...

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इंडस अस्पताल शिमला को उपयोग में लाने का विचार कर रही है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसी कड़ी में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैबिनेट द्वारा इस कार्य के लिए गठित कमेटी के साथ इंडस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना एवं प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिमला नगर का सैन्य अस्पताल (वॉकर हॉस्पिटल) जो निर्मित हो रहा है, उसको भी आवश्यकता पडऩे पर इस्तेमाल करने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसके लिए सेना के उच्च अधिकारियों व रक्षा मंत्रालय से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि इंडस अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष बालक राम शर्मा से इस संबंध में प्रारंभिक बातचीत की गई। इस दौरान बिल्डिंग का निरीक्षण तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी एकत्र की गई, जिसका आकलन कमेटी द्वारा बाद में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों के बढऩे के संभावित खतरे के दृष्टिगत प्रदेश में अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार रखने के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों, उपमंडल स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य बड़े अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!