SP हमीरपुर की बड़ी कार्रवाई, नशे में धुत्त नादौन थाने के SHO सहित 3 पुलिस कर्मी सस्पैंड
Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 26 Apr, 2023 11:41 PM

एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नादौन थाने के एसएचओ योगराज चंदेल सहित 3 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी ने मंगलवार रात नादौन थाने में दबिश दी।
हमीरपुर/नादौन (राजीव/जैन): एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नादौन थाने के एसएचओ योगराज चंदेल सहित 3 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी ने मंगलवार रात नादौन थाने में दबिश दी। इस दौरान एसएचओ योगराज चंदेल सहित एएसआई सतिंद्र व कांस्टेबल बेसरी लाल को नशे में पाया। एसपी ने मौके पर ही उन तीनों का मेडिकल करवाया, जिसके बाद बुधवार सुबह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने उन्हें सस्पैंड कर दिया। फिलहाल तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है और पड़ताल की जा रही है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय जांच बैठा दी गई है और कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जल्द ही नादौन पुलिस थाना में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी यहां एक एसएचओ रिश्वत कांड और एनडीपीएस मामले में सस्पैंड हो चुका है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here