पंजाब के बाइक सवार से पकड़ी नशे की खेप

Edited By prashant sharma, Updated: 28 Jun, 2021 01:31 PM

drunk consignment caught from bike rider of punjab

जिला बिलासपुर के थाना कोट के अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए गए नशा माफिया के खिलाफ अभियान के तहत पंजाब सीमा के साथ सटे गांव मजारी में एक मोटरसाइकिल सवार से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : जिला बिलासपुर के थाना कोट के अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए गए नशा माफिया के खिलाफ अभियान के तहत पंजाब सीमा के साथ सटे गांव मजारी में एक मोटरसाइकिल सवार से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है और अपने मोटरसाइकिल के आगे लाईट पर बने हुड में कुछ छुपाने का प्रयत्न कर रहा था। डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि एसएचओ कोट कहलूर इंस्पेक्टर गौरव भारद्वाज अपनी टीम सहित मजारी खड पुल के पास मौजूद थे, तो एक मोटर साईकल दबट गांव की तरफ से मजारी गांव की तरफ आया। पुल पर पुलिस की गाड़ी खड़ी देख कर मोटर साईकल युवक अचानक हड़बड़ा गया तथा मोटर साईकल को पीछे की तरफ मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा।

एसएचओ व टीम  ने उक्त मोटर साईकल चालक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया, मोटर साईकल चालक काफी घबराया हुआ था। अन्धेरे में पुलिस को देखकर एक अन्य व्यक्ति भी रुक गया जिसकी मौजूदगी में  मोटर साईकल चालक से इस तरह भागने व घबराने का कारण व नाम पता पूछा तो मोटर साईकल चालक ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र बलबीर चन्द गांव गम्भीरपुर अपर डा0 थलूह तह0 आन्नदपुर साहिब जिला रोपड़ उम्र 23 साल बतलाया। इस तरह घबराने के बारे में कोई सन्तोषजनक उतर न दे पाया तथा बार-बार मोटर साईकल के आगे लाईट पर बने हुड में कुछ छुपाने का प्रयत्न कर रहा था। शक अवैध वस्तू होने पर हाजिर गवाहो के सामने मोटर साईकल न0 पीबी12 जेड-8873 की तलाशी ली गई जो लाईट पर हुड में कपड़े के उपर एक पारदर्शी छोटा पोलोथिन लिफाफा बरामद हुआ जो लिफाफा की गांठ को खोलकर चैक किया तो लिफाफा के अन्दर दानेदार भूरा सफेद पदार्थ बरामद हुआ जो चैक करने पर चिट्टा/हिरोइन होना पाया गया तथा अजय कुमार ने भी इसे हिरोइन होना तैहरीर किया है। जो बरामदा चिट्टा/हिरोइन को तोला गया तो उक्त चिट्टा/हिरोइन कुल वजनी 4 ग्राम मय पाॅलिथिन में होना पाई गई। युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगामी अन्वेषण जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!