Himachal: पांवटा साहिब की ड्रोन दीदी को आया राष्ट्रपति का निमंत्रण, परिवार में खुशी की लहर

Edited By Vijay, Updated: 12 Jan, 2025 12:18 PM

drone didi received president s invitation

26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के लिए सिरमौर की नमो ड्रोन दीदी को राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का न्यौता मिला है।

नाहन (हितेश): 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के लिए सिरमौर की नमो ड्रोन दीदी को राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का न्यौता मिला है। राष्ट्रपति भवन से डाक विभाग के माध्यम से भेजे गए इस निमंत्रण को पाकर परमजीत और उनका परिवार बेहद खुश है। हालांकि स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि परमजीत सिरमौर से इस समारोह में मौजूद रहने वाली इकलौती ड्रोन दीदी होंगी। इस उपलब्धि से परमजीत ने जिला सिरमौर को भी गौरवान्वित किया है।

22 साल की हैं परमजीत, बीए में कर रहीं स्नातक
बता दें कि नमो ड्रोन दीदी परमजीत को मीडियम दर्जे के ड्रोन पायलट का लाइसैंस प्राप्त है। उन्हें ये लाइसैंस दिसम्बर 2023 में गुरुग्राम में 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद हासिल हुआ। बड़ी बात यह है कि परमजीत अभी 22 साल की हैं, जो बीए में स्नातक कर रही हैं। उनके पिता मदन लाल एग्रीकल्चर सोसासटी के सचिव हैं, जबकि माता उषा रानी गृहिणी हैं। पांवटा साहिब उपमंडल के सतीवाला की रहने वाली परमजीत कौर ने जेबीटी की ट्रेनिंग भी हाल ही में पूरी की है। इससे पहले 15 अगस्त 2024 में भी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण मिला था। 
PunjabKesari

ड्रोन से करती हैं कीटनाशक का छिड़काव
परमजीत कौर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करती है। करीब 5 बीघा जमीन को ड्रोन की मदद से 7 से 8 मिनट में ही कवर कर देती हैं। बता दें कि इससे पहले किसान पंप के सहारे फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करते थे। इसमें न केवल ज्यादा वक्त लगता था, बल्कि कई बार कीटनाशक किसानों की सेहत पर भी असर डालते थे। अब किसान भी ड्रोन दीदी से अपनी फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाते हैं। परमजीत बताती है कि 10 लीटर पानी में नैनो यूरिया और डीएपी मिक्स करने के बाद इसका फसलों पर ड्रोन की मदद से छिड़काव किया जाता है। इसमें घंटों का काम चंद मिनटों में होता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का निमंत्रण पाकर वह बेहद खुश है।

क्या है नमो ड्रोन दीदी?
नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार की एक योजना है। इसका मकसद महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन तकनीक से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर ध्यान दिया जाता है। ड्रोन तकनीक की मदद से महिलाएं उर्वरक और कीटनाशकों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही मिट्टी का विश्लेषण और फसल निगरानी भी कर सकती हैं। परमजीत कौर ने भी नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन द्वारा किसानों की फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव का प्रशिक्षण लिया है। नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर को राष्ट्रपति भवन से एक बेहद ही आकर्षक बॉक्स में यह निमंत्रण मिला। इस बॉक्स के भीतर हैंड मैड आइटम भी बनी हैं। इस निमंत्रण को पोस्टमैन विमल कुमार ने मुख्य डाकघर नाहन के डाकपाल सुभाष भारद्वाज के नेतृत्व में उन्हें सौंपा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!