Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 12:22 PM
लंबे समय से बारिश न होने के बाद अब धीरे-धीरे पानी की किल्लत शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत आते कचहरी अड्डा व डिपो बाजार लाइन के बाशिंदों को एक दिन छोड़ कर पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है।
धर्मशाला, (प्रियंका): लंबे समय से बारिश न होने के बाद अब धीरे-धीरे पानी की किल्लत शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत आते कचहरी अड्डा व डिपो बाजार लाइन के बाशिंदों को एक दिन छोड़ कर पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। इसके चलते स्थानीय लोगों को पानी से संबंधित दैनिक गतिविधियों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अरविंद, नवनीत, अनिता, रीना और अजय ने बताया कि उन्हें पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं हो पाई है ओर एक दिन बाद यहां पानी उपलब्ध हो पाया। इनका कहना है कि रसोई से लेकर कपड़े धोने और शौचालय सुविधा तक पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन पानी की किल्लत से लोगों को परेशानी हो रही है।
उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया कि क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या से लोगों को जल्द निजात दिलाई जाए। दूसरी ओर संबंधित विभाग की ओर से पहले ही बारिश न होने के चलते पानी की समस्या आने के संबंध में संभावना जताई जा चुकी है।
उधर, जल शक्ति विभाग सर्कल धर्मशाला के एस.डी.ओ. पंकज चौधरी ने बताया कि एच.आर.टी.सी. बस स्टैंड के निकटवर्ती क्षेत्र की लाइनों के मुरम्मत कार्य के चलते पानी की समस्या हुई है, लेकिन कर्मचारियों ने इसे ठीक कर दिया है। अब स्थानीय निवासियों को सुचारू रूप में पानी की सप्लाई उपलब्ध होगी।