Edited By Jyoti M, Updated: 15 May, 2025 10:24 AM

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एस.पी.यू.सी.ई.टी.-2025) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षाएं 18 से 31 मई तक निर्धारित केंद्रों पर...
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एस.पी.यू.सी.ई.टी.-2025) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षाएं 18 से 31 मई तक निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय मंडी के परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने बताया कि वे सभी छात्र जिन्होंने विश्वविद्यालय तथा इसकी संबद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र आज से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की प्रिंटेड प्रति एवं एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, समय एवं केंद्र की जानकारी होगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अद्यतन जानकारी देखते रहें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं अधिक जानकारी के लिए www.spumandi.ac.in पर विजिट करें।