Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2023 09:49 PM

नूरपुर थाना के तहत कोपड़ा पंचायत के वार्ड नम्बर-2 में एक युवक द्वारा बुजुर्ग दम्पति को तेजधार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। इस ह्रदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही पंचायत में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
नूरपुर (रूशांत): नूरपुर थाना के तहत कोपड़ा पंचायत के वार्ड नम्बर-2 में एक युवक द्वारा बुजुर्ग दम्पति को तेजधार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। इस ह्रदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही पंचायत में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दम्पति हरनाम सिंह ( 73) तथा शकुंतला देवी (70) अपने घर के पास खेत में घास काट रहे थे कि उनसे 100 मीटर दूरी पर रह रहे अंकुश कुमार (20) ने दोनों पर ते धार हथियार से हमला कर दिया और बेरहमी से उनका गला रेत डाला। इससे दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई तथा युवक घटनास्थल से भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक रत्न के नेतृत्व में पुलिस तथा फोरैंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा सभी साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि मृतकों के गले और बाजू पर तेजधार हथियार के कई घाव पाए गए हैं। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि डबल मर्डर के पीछे आरोपी का क्या मकसद था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here