Edited By Vijay, Updated: 18 Mar, 2023 07:30 PM

सुजानपुर होली मेले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर व्यावसायिक गैस सिलैंडर के स्थान पर घरेलू गैस सिलैंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसका पता शनिवार को तब चला जब दोपहर बाद करीब 1 बजे लेखराज की दुकान पर लगे घरेलू गैस सिलैंडर में अचानक आग लग...
सुजानपुर (अश्वनी): सुजानपुर होली मेले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर व्यावसायिक गैस सिलैंडर के स्थान पर घरेलू गैस सिलैंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसका पता शनिवार को तब चला जब दोपहर बाद करीब 1 बजे लेखराज की दुकान पर लगे घरेलू गैस सिलैंडर में अचानक आग लग गई। सिलैंडर में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई तो कुछेक दुकानदार आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए लेकिन सिलैंडर में लगी आग काबू नहीं हो पाई, जिस पर अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज अमित कुमार दमकल वाहन के साथ टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने गैस सिलैंडर में लगी आग को बुझाया। अग्निशमन विभाग चौकी के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद करीब सवा 1 बजे सूचना मिली कि मेले में जलेबी-पकौड़े की दुकान में लगे गैस सिलैंडर में आग लग गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम गाड़ी सहित मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकानदार को करीब 1500 रुपए का नुक्सान हुआ है।
विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपए का लग रहा चूना
होली मेले में लगी ज्यादातर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर व्यावसायिक गैस सिलैंडर के स्थान पर घरेलू गैस सिलैंडर का उपयोग हो रहा है, जिससे खाद्य आपूॢत विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपए का चूना लग रहा है। बता दें कि घरेलू गैस सिलैंडर की कीमत 1177 रुपए है। व्यावसायिक गैस सिलैंडर की कीमत 2290 रुपए है। खाद्य पदार्थों की दुकानों में घरेलू गैस सिलैंडर के उपयोग से प्रति सिलैंडर 1113 रुपए का चूना विभाग को लग रहा है।
नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी : अरविंद
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर अरविंद शर्मा ने बताया व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलैंडर का इस्तेमाल करना सरासर गलत है। होली मेले में लगाई दुकान में घरेलू गैस सिलैंडर का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है तथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here