Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2025 09:50 AM

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को नगर परिषद सुजानपुर में एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 10 जनशिकायतें प्राप्त हुईं।
सुजानपुर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत नगर परिषद सुजानपुर में एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 10 जनशिकायतें प्राप्त हुईं।
एसडीएम ने बताया कि 10 में से 7 जनशिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि, 3 जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया तथा इन्हें भी अतिशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।