दिल्ली में चिकित्सकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार पर बिफरे चम्बा के चिकित्सक

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 28 Dec, 2021 04:20 PM

doctors of chamba bifurcated over assault and misbehavior with doctors in delhi

दिल्ली में चिकित्सकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना पर जिला चम्बा के चिकित्सक बिफर गए हैं। मंगलवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन (एचएमओए) ने मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में गेट मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता एचएमओए के जिला अध्यक्ष डाॅ....

चम्बा (काकू): दिल्ली में चिकित्सकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना पर जिला चम्बा के चिकित्सक बिफर गए हैं। मंगलवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन (एचएमओए) ने मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में गेट मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता एचएमओए के जिला अध्यक्ष डाॅ. दिलबाग ठाकुर ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में रैजीडैंट डॉक्टर के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार की घटना निंदनीय है। उन्होंने महिला चिकित्सकों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एचएमओए के जिला महासचिव डाॅ. करण हितैषी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से मेडिकल काॅलेज में चिकित्सक लगातार सेवाएं दे रहे हैं। इससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से भी थक गए हैं।

सरकार एमबीबीएस कर चुके नीट व पीजी क्वालीफाई चिकित्सकों की काऊंसलिंग शुरू करे ताकि मेडिकल कालेजों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए भविष्य में कोविड-19 की तीसरी लहर को नकारा नहीं जा सकता है। कोविड-19 के अलावा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज मेडिकल काॅलेजों का रुख करते हैं। अस्पतालों में चिकित्सक न मिलने पर मरीज व उनके तीमारदारों की तकलीफ और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चिकित्सक जो सड़कों पर उतरे हैं वे अपने लिए नहीं बल्कि देश की गरीब जनता के लिए लड़ रहे हैं। करण हितैषी ने कहा कि वह दिल्ली समेत अन्य राज्यों के चिकित्सकों के साथ खड़े हैं। आने वाले समय में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका अनुसरण किया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से कोरोना की दूसरी डोज लगवाने व कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!