Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2025 10:31 PM
सोलन शहर के चम्बाघाट व कथेड़ क्षेत्र में डायरिया व पीलिया फैल गया है। इससे शहर में हो रही पानी की गुणवत्ता एक बार फिर से कटघरे में खड़ी हो गई है।
सोलन (ब्यूरो) : सोलन शहर के चम्बाघाट व कथेड़ क्षेत्र में डायरिया व पीलिया फैल गया है। इससे शहर में हो रही पानी की गुणवत्ता एक बार फिर से कटघरे में खड़ी हो गई है। हालांकि जलशक्ति विभाग द्वारा शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली गिरि व अश्विनी पेयजल योजनाओं के जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पुणे भेजे गए पानी के सैंपल पास हो गए हैं। ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि इन क्षेत्रों में दूषित पानी की आपूर्ति फिर से कहां से हो रही है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीलिया व डायरिया के 20 से अधिक मामले सामने आए हैं। रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इससे संबंन्धित विभागों के हाथ-पांव फूलने शुरू हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोलन बाईपास से चम्बाघाट के बीच के रिहायशी क्षेत्रों से सीवरेज का पानी छोड़ा गया है। इसके कारण जलशक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना सपरून, उठाऊ पेयजल योजना पाटी कोलियां व उठाऊ सिंचाई योजना पाटी कोलिया प्रभावित हो गई हैं। दूषित पानी के चलते इन योजनाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है। पिछली बरसात में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब चम्बाघाट के बावरा क्षेत्र से किसी ने सीवरेज का पानी खुले में छोड़ दिया था। इसके कारण उठाऊ पेयजल योजना पाटी कोलियां प्रभावित हो गई थी। इस योजना से बावरा बसाल व चम्बाघाट के साथ-साथ कथेड़ के कुछ क्षेत्र को पानी की आपूर्ति की जा रही थी।
जलशक्ति विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों को इस योजना से अब पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही थी। जिन क्षेत्रों में पीलिया व डायरिया फैला हुआ है, वहां पर गिरि के पानी की आपूर्ति की जा रही थी। अब ये दोनों बीमारियां दूषित पानी से ही फैलती हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि विभाग द्वारा गिरि व अश्विनी पेजयल योजनाओं के लिए गए सैंपल के बाद पानी दूषित हो गया हो। जब पानी स्वच्छ था तो उस समय का सैंपल पास हो गया होगा। अब विभाग की डेली सैंपल लेने की योजना है।
डीसी ने शहर के चम्बाघाट व कथेड़ सहित कई क्षेत्रों में फैले डायरिया व पीलिया का कड़ा संज्ञान लिया है। डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, जलशक्ति विभाग, नगर निगम व खाद्य सुरक्षा के अधिकाारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में अपनी विशेष टीम भेजने के निर्देश दिए हैं, जबकि जलशक्ति व नगर निगम को पानी के लगातार सैंपल जांच को भेजने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं पानी की गुणवत्ता पर निगरानी रखने को कहा है।
नगर निगम ने शहर में फैले डायरिया व पीलिया को लेकर एडवाइजरी जारी कर अपील की है कि लोग पानी उबाल कर पीएं। घरों में रखी गईं पानी की टंकियों की साफ-सफाई करें, खाना पकाने और खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं, पानी की पाइपों के आसपास कूड़ा न फैंकें, कच्चे या बासी भोजन का सेवन न करें, फलों और सब्जियों को अच्छी तरह धोएं व पानी की पाइपों के साथ सीवरेज रिसाव के बारे में तुरंत नगर निगम को जानकारी दें।
सहायक आयुक्त, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर निगम डाॅ. अतुल कायस्थ शहर के साथ लगते क्षेत्रों से पानी के 4 सैंपल भरे गए हैं। आगामी दिनों में भी सैंपल लिफ्ट किए जाएंगे। इन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया है।