Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2023 10:55 PM

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम मंगलवार देर सायं घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 224 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 535 अभ्यर्थी असफल रहे हैं।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम मंगलवार देर सायं घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 224 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 535 अभ्यर्थी असफल रहे हैं। 23 जुलाई को 27 विषयों पर ली गई शोध पात्रता परीक्षा में 759 अभ्यर्थियोंं ने भाग लिया था। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा अपनी स्नातकोतर डिग्री की अंक तालिका तथा कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हैं) आदि की जांच होने तक इस परिणाम को अंतिम न माना जाए। उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभिन्न प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां 4 से 18 अगस्त तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय (प्रशासनिक ब्लॉक धर्मशाला) में जमा करवाएं। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगर प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां जमा करवाने में विफल रहते हैं तो उनका परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।