Edited By Kuldeep, Updated: 18 Feb, 2020 09:48 PM

प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के लिए सबसिडी उपलब्ध करवाएगी।
धर्मशाला (ब्यूरो): प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के लिए सबसिडी उपलब्ध करवाएगी। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के लिए 475 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाने जा रही है। यह जानकारी मंगलवार को विद्युत बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने पालमपुर विद्युत उपमंडल के अंतर्गत रा.व.मा. पाठशाला चचियां में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रदेश विद्युत नियामक द्वारा पब्लिक इंट्रैक्शन कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत की बचत से जहां बिजली बिलों में कमी लाई जा सकती है तो वहीं प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ौतरी होगी। इसके अतिरिक्त अनुराग पराशर ने विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली सुरक्षा के उपायों का प्रयोग करने की भी सलाह दी। इसके साथ ही मंगलवार को नगरोटा मंडल के अंतर्गत सहकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सेरीथाना में एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस मौके रा.व.मा. पाठशाला चचियां के प्रधानाचार्य, पालमपुर उपमंडल के सहायक अभियंता प्रवीन सिंह, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप और गोपालपुर के सहायक अभियंता आदर्श कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।