Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 09:54 PM

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला द्वारा प्रस्तावित संघ लोक सेवा आयोग यू.पी.एस.सी. सिविल सिविल परीक्षा (प्रारंभिक और प्रधान) 2023-24 की अनुशिक्षण कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर को संपन्न हो गई है।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला द्वारा प्रस्तावित संघ लोक सेवा आयोग यू.पी.एस.सी. सिविल सिविल परीक्षा (प्रारंभिक और प्रधान) 2023-24 की अनुशिक्षण कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर को संपन्न हो गई है। इस दौरान 131 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा 3 दिसम्बर को होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड 29 नवम्बर से डाऊनलोड होंगे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 8 दिसम्बर को घोषित होगा।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व डा. अंबेदकर फ ाऊंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे डा. अंबेदकर उत्कृष्टता केंद्र में अब अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को भी संघ लोक सेवा आयोग के साथ-साथ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान 100 सीटें भरी जाएंगी। अनुसूचित जाति के 70 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के 30 प्रतिशत बच्चे रहेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए 131 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। मैरिट के आधार पर बच्चों को इस केंद्र में कोचिंग दी जाएगी।