जीएस बाली के नाम से होगा धर्मशाला बस अड्डे का नामकरण: मुकेश अग्निहोत्री

Edited By Rahul Rana, Updated: 28 Jul, 2024 01:34 PM

dharamshala bus station will be named after gs bali mukesh agnihotri

नगरोटा बगवां में जीएस बाली की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय बाल मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे। इस मौके उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला बस अड्डे का नाम पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस...

कांगड़ा। नगरोटा बगवां में जीएस बाली की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय बाल मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे। इस मौके उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला बस अड्डे का नाम पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस बाली के नाम पर रखा जाएगा। उन्होने  कहा कि जीएस बाली ने राज्य के विकास में अमूल्य योगदान दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी बाली के कार्यों को याद किया। इससे पहले पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, सीपीएस किशोरी लाल, सीपीएस आशीष बुटेल, विधायक मलेंद्र राजन, विधायक भवानी पठानिया आदि भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!