लापरवाही़! 42 सीटर बस में ठूंस-ठूंस कर भरे 70 बच्चे, वीडियो वायरल

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2025 06:16 PM

jwalamukhi bus 70 children video viral

सुरानी क्षेत्र में स्कूल परिवहन की बड़ी लापरवाही का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की 42 सीटर बस में करीब 70 बच्चों को ठूंसकर ले जाया जा रहा है, मानो बच्चे नहीं बल्कि भेड़-बकरियां हों।

ज्वालामुखी (नितेश): सुरानी क्षेत्र में स्कूल परिवहन की बड़ी लापरवाही का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की 42 सीटर बस में करीब 70 बच्चों को ठूंसकर ले जाया जा रहा है, मानो बच्चे नहीं बल्कि भेड़-बकरियां हों। तंग जगह में बच्चे खड़े-खड़े सफर कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों का आरोप है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर अभिभावकों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर कोई हादसा हो गया तो क्या इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई सामने आएगा? बच्चों की जान से हो रहे इस खिलवाड़ ने सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नियमों के अनुसार स्कूल बसें निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं ले जा सकतीं, लेकिन वायरल वीडियो ने दिखा दिया कि इन नियमों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, बस की फिटनैस जांच और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। उधर, इस मामले को लेकर डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं था। यदि ऐसा है तो इस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!